Director Message:


“कानूनी शिक्षा का लक्ष्य विधिक ज्ञान व सत्य का प्रसार है”


देश व समाज के विकास के लिए कानून व्यवस्था का ज्ञान होना सर्वोपरि है। इसी उद्देश्य के साथ मैने नारायण लॉ कालेज की स्थापना की जहां छात्रों में बौद्धिक ईमानदारी एवं बौद्धिक चेतना पल्लवित करने का उद्देश्य संकल्पित है।

नारायण लॉ कालेज विधि में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु सदैव प्रयासरत रहता है। शिक्षण सिर्फ हमारे लिए विषयिक ज्ञान पहुँचाने के नही है बल्कि छात्रों व शिक्षकों के बीच एक सतत बौद्धिक आदान प्रदान का साधन बनकर सीखने का आदर्ष वातावरण प्रदान करता है जहां विचारो का दुितिय प्रवाह है।

नारायण लॉ कालेज परिवार आपके उज्जवल भविश्य की परिकल्पना करते हुए आपका लॉ कालेज में स्वागत करता है और कामना करता है कि हर बच्चे को अपने भीतर एक जलती हुई लौ जो सदैव ज्ञान और पवित्रता के साथ, प्रेरणा और उपयोग के साथ, सत्य सैदव एवं अच्छाई के साथ उज्जवलित रखे।



News and Events